
'लव जेहाद' पर कानून बनाने वाले राज्यों का समर्थन करेगा RSS, सरकार्यवाह Dattatreya Hosabale ने कही ये बात
Zee News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में शनिवार को दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) को संघ का सरकार्यवाह चुना गया है. इसी दौरान होसबोले ने बयान दिया है.
बेंगलुरु: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नव निर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने लड़कियों को विवाह और धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दिए जाने की कड़ी निंदा की. उन्होंने शनिवार को कहा कि संघ इसके खिलाफ कानून लाने वाले राज्यों का समर्थन करता है. आने वाले दिनों में बौद्धिक अभियान की इस दिशा में काम किया जाएगा जो भारत के विर्मश के बारे में सही जानकारी देने पर टारगेटिड होगा. होसबाले ने आगे कहा, 'अदालतें लव जेहाद शब्द का इस्तेमाल करती हैं, हम नहीं करते. इसमें धर्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है. भारत का अपना विमर्श है. इसकी सभ्यता के अनुभव और इसके विवेक को नए भारत के विकास के लिए अगली पीढ़ी तक पहुंचाना होगा. हिंदू समाज में छुआछूत और जाति आधारित असमानता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. संघ में ऐसे हजारों लोग हैं, जिन्होंने अंतरजातीय विवाह किए हैं.'More Related News