
लद्दाख से दिल्ली लौटे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल में एलएसी के फ्रंट पर पहुंचे CDS बिपिन रावत
Zee News
कौरिक सेक्टर के कई गांवों में चीन ने कई गांव वालों का ब्रेन वॉश करने के अभियान चलाए हैंं. पिछले कुछ सालों में भारतीय सेना ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है और तैनाती में बढ़ोत्तरी की है.
नई दिल्ली: लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानि LAC के दूसरी ओर चीन की लगातार बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए भारत भी सतर्क हो गया है. रक्षामंत्री जब तीन दिन की लद्दाख की अपनी यात्रा पूरी करके दिल्ली लौट रहे थे तब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत हिमाचल प्रदेश के संवेदनशील इलाक़ों का दौरा कर रहे थे. जनरल रावत ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में LAC की सबसे आगे की तैनाती का जायजा लिया और बाद में सेना की पश्चिमी कमान के अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया. जनरल रावत मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सुम्दो सब-सेक्टर में LAC पर भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. सुम्दो, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में उस जगह पर है, जहां से अक्सर चीनी हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते रहते हैं. सुम्दो के ही पास शिपकी ला सदियों पहले से तिब्बत जाने का मुख्य मार्ग रहा है और आज भी यहां से स्थानीय व्यापारी आते-जाते हैं. लेकिन चीन की नजर यहां पर भी है और यहां की कई जगहों पर वो अपना दावा जताता है.More Related News