
लग्जरी कारों का चोर बना नकली नोटों का किंगपिन, ISI ने भारत के खिलाफ रची साजिश
Zee News
भारत में नकली नोटों का मास्टरमाइंड शारिक उर्फ सट्टा अब दुबई में अपना ठिकाना बना चुका है. सट्टा पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर गाड़ियों की चोरी, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी से जुड़े हैं.
नई दिल्ली: भारत में जाली नोटों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की नई चाल का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि किस तरह देश में नकली नोटों के कारोबार को बढ़ाने के लिए शारिक उर्फ सट्टा नाम के शख्स को जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जांच में पता चला है कि ISI ने भारत में नकली नोटों के कारोबार को बढ़ाने की जिम्मेदारी शारिक को दी है जो उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है. शारिक दुबई में बैठकर ISI के भेजे गए नकली नोटों को दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में सप्लाई करवा रहा है.More Related News