
लखीसराय में चोरों का तांडव जारी! 50 दिन के अंदर 17 वारदात से मचा हड़कंप
Zee News
Lakhisarai Crime News: दिल्ली के एक वरिष्ठ पत्रकार के घर समेत इन वारदातों में चोर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा के कैश, जेवरात और सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं.
Lakhisarai: लखीसराय जिले के बड़हिया में चोरों का तांडव जारी है. इसी के चलते बुधवार की देर रात चोरों ने बड़हिया बाजार स्थित पुराने स्टेट बैंक वाली गली में शिक्षक वीरेंद्र कुमार के घर में घुसकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर 2 लाख से ज्यादा के कैश और जेवरात उड़ा लिए. घटना के वक्त पीड़ित शिक्षक एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहीं, सीरियल चोरी की वारदात से बड़हिया में दहशत का माहौल है. बड़हिया में पिछले 50 दिन में चोरी की 17 वारदात से लोगों में हड़कंप मचा है. दिल्ली के एक वरिष्ठ पत्रकार के घर समेत इन वारदातों में चोर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा के कैश, जेवरात और सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है.More Related News