
लखीमपुर हिंसा: चश्मदीद ने सुनाई आपबीती, कहा- आशीष मिश्रा को जान से मारने की तैयारी थी
Zee News
उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प के चश्मदीद बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल ने बेहद हैरान करने वाले दावे किए हैं. सुमित के दावों पर यकीन करें तो उस दिन बड़ी साजिश के तहत हिंसा को अंजाम दिया गया.
लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) को लेकर देश में सियासत जारी है. घटना के कई कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायर किए जा रहे हैं. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी एक वीडियो शेयर किया और सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. विपक्षी दलों द्वारा इस वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से किसानों को कुचला गया लेकिन हिंसा के दौरान उसी गाड़ी से निकलकर जान बचाकर भागे बीजेपी कार्यकर्ता ने अलग ही दावे किए हैं.
लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में जान बचाकर भागे बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल ने बताया, 'गाड़ी जैसे ही प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची उन्होंने पत्थराव शुरू कर दिया. लाठी, डंडों से हमला किया. इसी दौरान ड्राइवर घायल हो गया और गाड़ी एक किनारे जाकर लग गई, मैं वहां से भग गया.' सुमित जायसवाल के मुताबिक उस समय बेहद दशहत का माहौल था. लोग चारों तरफ से गाड़ी पर चढ़ रहे थे, जान से मारना चाह रहते थे.