
लखीमपुर हिंसा का 'वीडियो गेम'! किसानों को कुचला या उपद्रवियों से जान बचाई?
Zee News
लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के 4 नए वीडियो आज हमें मिले हैं. हम एक-एक करके इन सभी वीडियोज के बारे में आपको बताएंगे. लेकिन उससे पहले ये बता दें कि Zee News इन वीडियोज की पुष्टि नहीं करता.
नई दिल्ली: कल तक लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की आधी तस्वीर आपके सामने आई थी. लेकिन आज हम आपको नई गवाही और नए तथ्यों के साथ इसकी पूरी तस्वीर दिखाएंगे. बड़ा सवाल ये है कि गाड़ी से प्रदर्शनकारी किसानों को जानबूझकर कुचला गया या फिर ये दुर्घटना उपद्रवियों से जान बचाने की कोशिश के दौरान हुई. आज हम इन सभी सवालों का जवाब आपको देंगे.
लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के 4 नए वीडियो आज हमें मिले हैं. हम एक-एक करके इन सभी वीडियोज के बारे में आपको बताएंगे. लेकिन उससे पहले ये बता दें कि Zee News इन वीडियोज की पुष्टि नहीं करता. सबसे पहले वीडियो में दो गाड़ियां किसानों को रौंदती हुई दिख रही हैं. इसमें साफ दिख रहा है कि ये गाड़ियां तेज स्पीड में थीं और जो किसान सड़कों पर खड़े थे, ये उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गईं. इनमें जिस गाड़ी ने किसानों को कुचला, वो काले रंग की थार जीप है. किसानों को कुचलने वाली इस गाड़ी का आगे का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है. दावा है कि किसानों के पथराव में इस गाड़ी का ये शीशा टूटा, जिसके बाद ये घटना हुई. यानी दावा ये है कि किसानों ने हमला किया और फिर उनसे बचने की कोशिश में ये गाड़ियां तेज स्पीड में वहां से निकलीं.