
लखीमपुर हिंसा: आशीष की जमानत याचिका खारिज, 2 और आरोपी गिरफ्तार
Zee News
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 और आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी आशीष मिश्रा के दोस्त थे. इसके अलावा आशीष मिश्रा की भी जमानत याचिका खारिज हो गई है.
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri Violence) में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 और आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने वारदात के मुख्य आरोपी और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के पुत्र आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशीष मिश्रा के करीबी दोस्त कहे जाने वाले अंकित दास और लतीफ उर्फ काले बुधवार को लखीमपुर में क्राइम ब्रांच ऑफिस में एसआईटी (SIT) के सामने हाजिर हुए. उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत में देने का आग्रह किया था. लेकिन आरोपियों के वकील ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उन लोगों से कोई बरामदगी नहीं कराई जानी है.