
लखीमपुर: प्रदर्शनकारियों ने दिखाए तलवार, जान बचाकर लौटे Zee News संवाददाता ने सुनाई आपबीती
Zee News
लखीमपुर खीरी में कुछ लोगों ने हमारी टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद जाने बचाने के लिए हमारी टीम को घटनास्थल से कुछ दूर जा कर खड़ा होना पड़ा. हालांकि खतरे के बावजूद हमने ग्राउंड जीरो से इस पूरी हिंसा की पड़ताल की.
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में रमन कश्यप नाम के एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई. ये पत्रकार वहां किसानों के प्रदर्शन की कवरेज कर रहा था, लेकिन हिंसा के दौरान उसके मारपीट की गई और मौत के बाद उसका शव भी काफी देर तक लापता था. ये भी दावा है कि किसानों ने बीजेपी का समर्थक समझ कर उसके साथ मारपीट की. वैसे तो ये प्रदर्शन लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर होते हैं, लेकिन जो न्यूज़ चैनल इन पर सवाल उठाते हैं, ये लोग उनके रिपोटर्स के खून के प्यासे हो जाते हैं और आज Zee News रिपोर्टर की जान भी मुश्किल से बची.
हमारी रिपोर्टिंग टीम आज जब इस हिंसा की पड़ताल करने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंची तो उसे डंडे और तलवार दिखा कर वहां से जाने के लिए कह दिया गया. कुछ लोगों ने हमारी टीम के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद जाने बचाने के लिए हमारी टीम को घटनास्थल से कुछ दूर जा कर खड़ा होना पड़ा. हालांकि खतरे के बावजूद हमने ग्राउंड जीरो से इस पूरी हिंसा की पड़ताल की. हमने आपके लिए एक रिपोर्ट तैयार की है, जो आपको इस खबर के सभी पक्ष बताएगी और ये भी बताएगी कि कैसे लखीमपुर खीरी यूपी चुनाव में वोटों का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां सारे विपक्षी नेता किसानों के नाम वोट की फसल उगाना चाहते हैं.