
लखीमपुर खीरी हिंसा की SIT जांच के आदेश; पढ़िए, घटना की FIR में क्या लिखा है ?
Zee News
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) की जांच एसआईटी (SIT) करेगी. जांच के लिए 6 सदस्यीय SIT टीम गठित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. IG रेंज लखनऊ रश्मि सिंह की तरफ से इस बाबत जानकारी दी गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) की जांच एसआईटी (SIT) करेगी. जांच के लिए 6 सदस्यीय SIT टीम गठित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. IG रेंज लखनऊ रश्मि सिंह की तरफ से इस बाबत जानकारी दी गई है. साथ ही इस मामले में एक रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में न्यायिक जांच भी होगी. गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को मौर्य के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा के पैतृक गांव जाने के विरोध के दौरान हुए संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.
गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के खिलाफ गोली चलाकर एक किसान की हत्या करने और अपनी जीप से किसानों को कुचलकर मारने का आरोप लगा है और खीरी जिले की तिकुनिया पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. आशीष पर 15-20 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर किसानों के ऊपर जीप चढ़ाने और गोली चलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.