
लखीमपुर खीरी बवाल: मरने वाले 6 लोगों में 4 भाजपा कार्यकर्ता, केंद्रीय मंत्री ने बताई पूरी कहानी
Zee News
अजय मिश्रा टेनी ने बताया कि ड्राइवर के सिर में पत्थर लगने से उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा. गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसकी चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार चार लोगों को मौके पर मौजूद उपद्रवियों ने पीट पीटकर मार डाला.
लखीमपुर: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुए बवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने जी मीडिया से बातचीत में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने हमारे संवाददाता से फोन पर बातचीत में बताया कि वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) के साथ थे. जबकि उनके पुत्र उस कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्या को पहुंचना था. खीरी सांसद ने इस पूरी वारदात को दुखद घटना करार देते हुए 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.
More Related News