
लखीमपुर खीरी: देर रात पुलिस की रुकावटों के बावजूद मृतकों के परिवार से मिलने निकली प्रियंका गांधी, देखिए VIDEO
Zee News
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhirmpur Kheri) में हुई किसानों की मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी खुलकर सामने आ गई हैं. वो देर रात ही मृतक किसानों से मिलने के लिए निकल पड़ीं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhirmpur Kheri) में हुई किसानों की मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी खुलकर सामने आ गई हैं. वो देर रात ही मृतक किसानों से मिलने के लिए निकल पड़ीं. हालांकि इस दौरान उन्हें अपने लखनऊ आवार पर ही पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन तमाम रुकावटें के बावजूद प्रियंका गांधी लखीमपुर के लिए रवाना हुईं.
लखनऊ से लखीमपुर जाते हुए प्रियंका गांधी ने कार में ही सवालों के जवाब देते हुए कहा कि देश में किसानों को कुचला जा रहा है, कई महीनों से किसान अपनी आवाज उठा रहा है लेकिन उनकी कोई सुन ही नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ गलत हो रहा, सरकार सुनने को राजी नहीं.