
लखीमपुर खीरी की घटना पर बोले CM योगी- सरकार मामले की तह में जाएगी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
Zee News
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना की खबर लगते ही अपना गोरखपुर दौरा बीच में छोड़ लखनऊ लौट आए. उन्होंने राजधानी पहुंचते सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया और उनसे अपडेट लिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार इस घटना के तह में जाएगी और सभी अराजक तत्वों को बेनकाब करेगी. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मौके पर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, एडीजी कानून व्यवस्था, लखनऊ कमीश्नर व आईजी रेंज मौजूद हैं.
More Related News