
लखनऊ में बनेगी Legal And Forensic Science University, अमित शाह कर सकते हैं शिलान्यास
Zee News
विश्वविद्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के 496 पद प्रस्तावित किए गए हैं, जिन पर पर नियुक्तियां होंगी. नियमों के तहत आने वाले अन्य काबिल लोग भी विश्वविद्यालय में अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
शुभम पाण्डेय/लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के पिपरसंड में 350 करोड़ रुपये की लागत से 15 एकड़ में फॉरेंसिक और पुलिस विश्वविद्यालय बनेगा. इसको लेकर कवायद तेज हो गई है. जिसके बाद अगस्त के पहले हफ्ते में गृह मंत्री अमित शाह इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर सकते हैं. इस विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक एक्सपर्ट तैयार किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस विश्वविद्यालय में भौतिकी, आग्नेयास्त्र विष विज्ञान, जीव विज्ञान, डीएनए, साइबर अपराध, रसायन व्यवहार विज्ञान एवं विधि जैसे विषयों से संबंधित विभाग होंगे.More Related News