
लखनऊ: ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंच जेपी नड्डा
Zee News
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एयरपोर्ट पहुंच गए हैं
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. उनके साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत बीजेपी के तमाम मंत्री भी मौजूद है. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा शनिवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह लखनऊ व आगरा में पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी का रोड मैप तैयार उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर भाजपा रोडमैप तैयार कर ली है. संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को जानकारी दी है. भाजपा 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक ब्लॉकवार महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई का अभियान चलाएगी.More Related News