
लखनऊ: धरने पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी, सरकार ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
Zee News
राजधानी के इको गार्डन में पूरे प्रदेश भर से लगभग 10,000 एंबुलेंस कर्मी इकट्ठा हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: पिछले कई दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी है. राजधानी के इको गार्डन में पूरे प्रदेश भर से हजारों एंबुलेंस कर्मी इकट्ठा हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी वह इसी तरह धरने पर बैठे रहेंगे और यह संख्या और भी बड़ी होने वाली है. सरकार ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम राजधानी के इको गार्डन में पूरे प्रदेश भर से लगभग 10,000 एंबुलेंस कर्मी इकट्ठा हुए हैं. हालांकि यूपी सरकार ने सभी कर्मियों को वापस काम पर लौटने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला गया है और हजारों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.More Related News