
लखनऊ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 31 जुलाई तक अधिग्रहित कर ली जाएगी पूरी जमीन
Zee News
पहले चरण में भटगांव की 67.291 हेक्टेयर जमीन कॉरिडोर में शामिल की जाएगी. दूसरे चरण में 81 हेक्टेयर जमीन ली जाएग. इसमें 23 हेक्टेयर ग्राम सभा और 58 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है.
लखनऊ: डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Defense Industrial Corridor) के लिए राजधानी में जमीन के अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी गई है. प्रशासन और यूपीडा (UPEDA) की बैठक में समय सीमा तय की गई है. दूसरे चरण की कार्रवाई भी 31 जुलाई तक की जाएगी पूरी कर ली जाएगी. यूपीडा द्वारा प्रस्तावित पहले चरण की भूमि का अधिग्रहण और खरीद-फरोख्त 25 जून तक करने के निर्देश दिए हैं. वहीं अगले चरण के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी इसी महीने शुरू कर दी जाएगी.More Related News