
लखनऊ जेल पहुंचा सुरेंद्र कालिया, पूर्व एमपी को फंसाने के लिए खुद पर करवाया था हमला
Zee News
माफिया सुरेंद्र कालिया को वारंट बी पर कोलकाता से लखनऊ लाया गया. कोर्ट में पेश कर सुरेन्द्र कालिया को जेल भेज दिया गया
लखनऊ: लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन के सामने अजंता अस्पताल के बाहर खुद पर फायरिंग कराने वाला कुख्यात माफिया सुरेंद्र कालिया सोमवार को लखनऊ जेल भेज दिया गया है. उसे आलमबाग पुलिस कोलकाता से वारंट बी पर लेकर आई थी. देर शाम कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. कालिया को कोलकाता में अवैध पिस्टल के साथ अरेस्ट किया गया.More Related News