
लखनऊ: जयमाल के बाद दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन ने लगा लिया फंदा, दे दी जान
Zee News
गहदो के नारायण पुर गाव में रविवार को अमित की बेटी संध्या की शादी थी. अचानक दूल्हा अमर बाइक को लेकर नाराज हो गया. फिर क्या था बारात लौट गई और इस सदमे से दुखी दुल्हन ने खुदकुशी कर ली.
नई दिल्ली: लखनऊ में एक शादी में एक ऐसी अनहोनी हो गई कि जिसने भी सुना उसकी आंखें भर आईं. जयमाल हो जाने के बाद दूल्हे ने लड़की के घर वालों के सामने दहेज की ऐसी मांग रख दी कि वे पूरा नहीं कर पाए. फिर क्या था बारात लौट गई और इस सदमे से दुखी दुल्हन ने खुदकुशी कर ली. दो दिन पहले शादी के चलते हर ओर खुशियों का माहौल था लेकिन अब इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
क्या है पूरा मामला गहदो के नारायण पुर गाव में रविवार को अमित की बेटी संध्या की शादी थी.नौबस्ता सलेहनगर निवासी ठाकुरदीन के बेटे अमर बहादुर से रिश्ता तय हुआ था. बारात आई और जयमाल हो गया. फिर अचानक दूल्हा अमर बाइक को लेकर नाराज हो गया. बताया जा रहा है कि पसंद की बाइक न मिलने से नाराज दूल्हे ने जयमाल के बाद शादी से इंकार कर दिया और वापस लौट गया.