
लखनऊ: चार साल में परिवहन विभाग नहीं बना पाया PPP मॉडल पर एक भी बस अड्डा, हालात जस के तस
Zee News
इसको लेकर उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने कंपनियों से संपर्क भी किया तमाम बैठकें हुई. लेकिन किसी भी बैठक में एक भी बस अड्डे पर सहमति नहीं बन पाई. जिसकी वजह से 4 साल बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में अभी तक एक भी नया बस अड्डा पीपीपी मॉडल के तहत नहीं बन पाया है.
शुभम पांडे लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पीपीपी मॉडल के तहत लखनऊ में स्थित आलमबाग बस अड्डा बनाया गया है. इसके बाद इस बस अड्डे की काफी सराहना हुई. इस बस अड्डे की सराहना के बाद परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में 21 इसी तर्ज पर बस अड्डे बनाने की घोषणा कर दी. लेकिन प्रदेश भर में 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक एक भी बस अड्डा पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर तैयार नहीं हो पाया है.More Related News