
लखनऊ: चार डीजी समेत छह IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee News
गोपाल लाल मीना अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी बनाए गए हैं, वहीं जेल विभाग (jail Department) की जिम्मेदारी संभाल रहे डीजी आनंद कुमार डीजी फायर सर्विस की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन (Government of Uttar Pradesh)ने 6 सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला ( Six Senior IPS Transfer) का ट्रांसफर किया है. इन अफसरों में डीजी (DG) और एडीजी स्तर (ADG) के अफसर शामिल हैं. कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार (Addition Charge)भी सौंपा गया है.More Related News