![लखनऊ ईदगाह वैक्स सेंटर बनने वाला पहला मज़हबी मकाम बना, आज से होगा आगाज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/20/828134-lucknow.jpg)
लखनऊ ईदगाह वैक्स सेंटर बनने वाला पहला मज़हबी मकाम बना, आज से होगा आगाज
Zee News
ईदगाह के तरजुमान मौलाना सूफियान निजामी ने कहा, केंद्र में 18 से 44 साल की उम्र के लाभार्थियों के लिए सलाहियत 150 फी दिन है और 44 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 250 हर दिन है.
लखनऊ: लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह गुरुवार से एक कोविड टीकाकरण केंद्र में बदल जाएगा. यह पहली बार है जब एक किसी मज़हबी मकाम को वैक्स सेंटर की शक्ल में बदला जा रहा है. जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगा सकते हैं. बुधवार को ईदगाह पर वैक्सीनेशनल का अमल ड्राई रन किया गया. गुरुवार दोपहर से शहर के सबसे बड़े ईदगाह अहाते (परिसर) में 18 साल से शुरू होकर सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जएगी. टीका सिर्फ उन्हीं को दिया जाएगा जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. वॉक इन टीकाकरण पर गौर नहीं किया जाएगा. ईदगाह अहाते में मौजूद इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अफसर ऑनलाइन रजिस्ट्रेनशन कराने में लोगों की मदद करेंगे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.