
लखनऊ ईदगाह वैक्स सेंटर बनने वाला पहला मज़हबी मकाम बना, आज से होगा आगाज
Zee News
ईदगाह के तरजुमान मौलाना सूफियान निजामी ने कहा, केंद्र में 18 से 44 साल की उम्र के लाभार्थियों के लिए सलाहियत 150 फी दिन है और 44 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए 250 हर दिन है.
लखनऊ: लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह गुरुवार से एक कोविड टीकाकरण केंद्र में बदल जाएगा. यह पहली बार है जब एक किसी मज़हबी मकाम को वैक्स सेंटर की शक्ल में बदला जा रहा है. जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ टीका लगा सकते हैं. बुधवार को ईदगाह पर वैक्सीनेशनल का अमल ड्राई रन किया गया. गुरुवार दोपहर से शहर के सबसे बड़े ईदगाह अहाते (परिसर) में 18 साल से शुरू होकर सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जएगी. टीका सिर्फ उन्हीं को दिया जाएगा जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. वॉक इन टीकाकरण पर गौर नहीं किया जाएगा. ईदगाह अहाते में मौजूद इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अफसर ऑनलाइन रजिस्ट्रेनशन कराने में लोगों की मदद करेंगे.More Related News