लखनऊः स्मार्ट सिटी में सालभर से ट्रैफिक पुलिस के पास पड़े हैं 7 लाख चालान
AajTak
कोरोना संकट के बीच लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस में अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक 6 लाख 80,000 चालान ऐसे हैं जो भेजे नहीं जा सके. बीते जून महीने तक यह संख्या 8 लाख थी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा रही है. लेकिन स्मार्ट सिटी बन रहे लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाली का शिकार है. बदहाली का आलम यह है कि बीते 1 साल के करीब 7 लाख चालान लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के पास धूल फांक रहे हैं.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.