
'लकी ड्रॉ में मिलेगी गाड़ी, बस बैंक डिटेल्स दे दीजिए', ठगों ने खाते से निकाल लिए 1.71 लाख
Zee News
पीड़ित महिला स्वाती का कहना है कि उसने शॉपक्लूज़ से एक घड़ी मंगवाई थी, जिसका ऑनलाइन पेमेंट किया था. घड़ी डिलीवर भी हो गई. लेकिन बीते शनिवार स्वाती के पास एक फोन आया और उसे बताया गया कि उसने एक लकी ड्रॉ जीता है, जिसमें उसे एक कार मिलेगी...
लखनऊ: लॉकडाउन में ज्यादातक लोग ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ही अपने घर में जरूरत की चीजें मंगा रहे हैं. इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड और क्रेज दोनों बढ़ गया है. इसी के साथ बढ़ा है साइबर क्राइम भी. 21वी सदी में इंटरनेट ने चीजें आसान तो कर दी हैं, लेकिन प्राइवेसी और फाइनेंस पर खतरा बढ़ा दिया है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी की राजधानी लखनऊ से. यहां पर एक बदमाश ने खुद को शॉपक्लूज़ शॉपिंग वेबसाइट का कर्मचारी बताकर एक महिला के अकाउंट से 1.71 लाख रुपये निकाल लिए...More Related News