
लकड़ी और ऑक्सीजन की कमी से सरकार बेहाल! कंधे पर सिलेंडर ले विपक्ष ने भरी हुंकार
Zee News
अस्पतालों में बेड के साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी है. श्मशानों में लकड़ी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने विपक्ष को राजनीति करने का मौका सा दे दिया. इसी को भुनाने के लिए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर है. मरीजों को रखने के लिए अस्पतालों में बेड नहीं हैं. इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग है. जहां पहले शवों को ज्यादा लकड़ी के साथ अंतिम संस्कार किया जाता था, अब संख्या कम कर दी गई ताकि चिता जल्दी जल जाए और दूसरी लाशों को जलाया जा सके. अस्पतालों में बेड के साथ ही ऑक्सीजन की कमी भी है. श्मशानों में लकड़ी और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने विपक्ष को राजनीति करने का मौका सा दे दिया. इसी को भुनाने के लिए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने पीएम मोदी से मांग की कि हमारी सांसे दे दो. सांस रही तो हम साथ देंगे. आपने जिसके लिए नोटबंदी की लाइन का समर्थन किया उसने आपको शमशान की लाइन में खड़ा कर दिया। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आज भोपाल में मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री जी से मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन भेजने का अनुरोध किया..। सरकार का फेलियर आया सामने- कुणाल चौधरी श्मशान घाट पर लकड़ियों की कमी को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है और अब शवों के दाह संस्कार के लिए जरूरी लकड़ियों की कमी मुक्तिधामों में सरकार का फेलियर है. सरकार जरूरी कदम उठाए श्मशान में लकड़ियों की कमी निंदनीय है. कुणाल चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि नोटबंदी में जिसका आपने समर्थन किया उसने आपको श्मशान की लाइन में खड़ा कर दिया. — Jitu Patwari (@jitupatwari)More Related News