
रोहिणी कोर्ट शूटआउट की सबसे सटीक जानकारी, जानें कब, क्या और कैसे हुआ शूटआउट?
Zee News
Rohini Court Shootout: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर इतनी दुरुस्त पुलिस सुरक्षा के बाबजूद कैसे हुआ ये हत्याकांड? जानिए सबसे सटीक जानकारी
नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या (Jitendra Gogi Murder Case) ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इतनी मुस्तैद पुलिस सुरक्षा के बाबजूद भी कैसे कोई व्यक्ति वकील के भेष में आकर कोर्टरूम में हथियार चलाने लगते हैं.
सब इंस्पेक्टर वीर सिंह के मुताबिक, 24 सितंबर को उनकी ड्यूटी जितेंद्र गोगी और अफसर नाम के दो अपराधियों को तिहाड़ जेल से रोहिणी कोर्ट में पेश करने की लगी हुई थी. इस ड्यूटी में उनके साथ ASI सुनील, ASI राजेंद्र, कॉन्स्टबेल जगदीश, कॉन्स्टेबल विनीत, कॉन्स्टबेल शक्ति (कमांडो), कॉन्स्टबेल चिराग (कमांडो), कॉन्स्टबेल अमित (कमांडो) और कॉन्स्टेबल बलवान थे.