
रोडवेज के संविदा ड्राइवर और कंडक्टर अब कहीं भी करा सकेंगे ट्रांसफर, प्रबंधन ने तैयार किया प्रस्ताव
Zee News
प्रस्ताव मंजूर होने पर संविदाकर्मियों को तबादला कराने की सुविधा हासिल हो सकेगी. अब तक जिस परिक्षेत्र में संविदा चालक व परिचालक भर्ती होता था, उसका परिक्षेत्र के ही जिले में तबादला हो पाता था. प्रस्ताव पास होने के बाद संविदाकर्मी दूसरे परिक्षेत्र अथवा गृह जिले में भी तबादला करा सकेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रोडवेज के संविदा चालक-परिचालकों के लिए राहत की खबर है. सालों से एक ही क्षेत्र में नौकरी कर रहे संविदा ड्राइवर-कंडक्टर अब अपने गृह क्षेत्र में ट्रांसफर करा सकेंगे. परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने संविदा तबादला नीति बदलने के आदेश दिए हैं. रोडवेज यूनियन ने फैसले का स्वागत किया है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने दी ट्रांसफर कराने की अनुमति ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने रोडवेज के संविदा चालक- परिचालकों को अपने क्षेत्र में ट्रांसफर कराने की अनुमति दे दी है. इसके बाद अब प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से आकर अलग-अलग जनपदों में नौकरी करने वाले चालक-परिचालक अपने गृह क्षेत्र में भी अपना ट्रांसफर करा सकेंगे. पहली बार परिवहन निगम में इस तरह का बड़ा फैसला हुआ है.More Related News