
रेव पार्टी पर छापा: शाहरुख खान के बेटे समेत 8 लोगों से पूछताछ कर रही NCB
Zee News
एनसीबी ने दो अक्टूबर को ये ऑपरेशन लॉन्च किया था. इस दौरान सभी मुश्तबा लोगों की तलाशी ली गई.
मुंबई: मुंबई पोर्ट पर छापेमारी के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 लोगों से पूछाताछ कर रही है. यह जानकारी NCB के एक अधिकारी समीर वानखेड़े ने दी है. | शाहरुख खान के बेटे आर्यन ख़ान से NCB की पूछताछ जारी
मामले को लेकर एनसीबी के चीफ एस एन प्रधान ने कहा, 'ये दो हफ्ते तक चली जांच का नतीजा है. इसके लिए हमने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की और इसमें बॉलीवुड के कुछ लोगों की शमूलियत सामने आई है.' NCB चीफ ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. — Zee Salaam (@zeesalaamtweet)
More Related News