
रेलवे यात्रियों को जूठी प्लेटों में पैक कर दिया जा रहा था खाना, ऐसे खुली पोल
Zee News
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर एक खानपान सेवा के स्टॉल के कर्मचारी द्वारा इस्तेमाल की गई डिस्पोजेबल प्लेट को धोया जा रहा है और फिर ले जाकर उसे स्टॉल पर रखा जा रहा है.
चंदौली: अगर आप ट्रेन में या फिर किसी बड़े रेलवे स्टेशन पर खाना खरीद कर खा रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको जिस डिस्पोजेबल प्लेट में खाना दिया गया हो. वह पहले से ही यूज़ की गई हो. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा ही एक मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर सामने आया है. जिसमें एक खानपान सेवा के स्टॉल के कर्मचारी द्वारा इस्तेमाल की गई डिस्पोजेबल प्लेट को धोया जा रहा है और फिर ले जाकर उसे स्टॉल पर रखा जा रहा है. दीन दयाल उपाध्याय जक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक फास्ट फूड की दुकान है, जो आईआरसीटीसी संचालित करती है. इस स्टॉल का कर्मचारी जूठी प्लेट धो रहा था. जिसका वीडियो बनाकर किसी यात्री ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद रेलवे महकमे में हड़कम्प मच गया. मामला संज्ञान में आने के बाद आला अधिकारी हरकत में आए.More Related News