
रूस में निर्मित Corona Vaccine Sputnik-5 को भारत में मिल सकती है मंजूरी: डॉ रेड्डीज
Zee News
देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहा हैं. इस बीच राहत की खबर आई है. देश को रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-5 (Sputnik-5 Vaccine) मिलने की उम्मीद है.
हैदराबाद: देश में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. देश को एक और कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) मिल सकती है. रूस में निर्मित कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-5 (Sputnik-5 Vaccine) को भारत में मंजूरी मिल सकती है. फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज को उम्मीद है कि रूसी कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-5 (Sputnik-5 Vaccine) को अगले कुछ सप्ताह में भारतीय ड्रग रेगुलेटर्स से मंजूरी मिल सकती है. डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के सीईओ, एपीआई और सर्विसेज दीपक सापरा ने बताया कि डॉ रेड्डीज ने स्पूतनिक-5 टीका भारत में लाने के लिए ‘रशिया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ के साथ करार किया है.More Related News