
रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंची, जानिए Corona के खिलाफ कितना असरदार है ये टीका
Zee News
रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप आज भारत पहुंच चुकी है. ये वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है.
हैदराबाद: हालिया दिनों मुल्क बुरी तरह कोरोना वबा की ज़द में है. इस आलमी वबा ने पूरे मुल्क के लोगों को बुरी तरह से बेबस कर दिया है. लोगों की मजबूरी का आलम ये है कि उन्हें ना वक्त पर सही इलाज मिल रहा है और ना ही जरूरी दवाइयां. सूरते हाल ये है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऑक्सीजन की कमी के सबब मरने वालों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ़ इस जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ, भारत में दुनिया का सबसे वैक्सीनेशन मुहिम चल रहा है. इसी बीच आज रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) की पहली खेप भारत पहुंच गई है. मॉस्को से एक विमान में स्पूतनिक वी की 1,50,000 डोज हैदराबाद लाई गई हैं. रूसी वैक्सीन की 30 लाख डोज इस महीने में और भी आने वाली हैं.More Related News