
रिकॉर्ड छह महीनों के लिए अंतरिक्ष केंद्र पहुंचा इस देश के अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल
Zee News
यह चीन के इतिहास में अंतरिक्ष का सबसे लंबा मानव अभियान है. लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट से शुक्रवार देर रात 12 बजकर 23 मिनट पर अंतरिक्ष यान को भेजा गया और करीब साढ़े छह घंटे बाद शनिवार सुबह छह बजकर 56 मिनट पर यान तियांगोंग अंतरिक्ष केंद्र के कोर मॉड्यूल पहुंचा.
बीजिंगः चीन की एक महिला समेत तीन अंतरिक्ष यात्री छह महीने के रिकार्ड मिशन पर शेनझोउ-13 से शनिवार को अंतरिक्ष केंद्र के कोर मॉड्यूल तियान्हे पहुंच गएद हैं. चीनी अंतरिक्ष यात्री झाई झिगांग, वांग यापिंग और ये ग्वांग्फू अंतरिक्ष केंद्र के निर्माणाधीन कोर मॉड्यूल तियान्हे पहुंच गए. वे तियान्हे का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए छह महीने तक वहां रहेंगे. यह चीन के इतिहास में अंतरिक्ष का सबसे लंबा मानव अभियान है. वांग अंतरिक्ष केंद्र जाने वाली चीन की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री हैं?. ‘चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी’ (सीएमएसए) ने बताया कि लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट से शुक्रवार देर रात 12 बजकर 23 मिनट पर अंतरिक्ष यान को भेजा गया और करीब साढ़े छह घंटे बाद शनिवार सुबह छह बजकर 56 मिनट पर यान तियांगोंग अंतरिक्ष केंद्र के कोर मॉड्यूल पहुंचा.
मिशन की अवधि, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्रू के कमांडर झाई ने कहा कि इस मिशन की अवधि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस मिशन की अवधि पहले के मिशन से दोगुनी है. झाई ने अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘बिना गुरुत्वाकर्षण के अंतरिक्ष में छह महीने तक रहना अंतरिक्ष यात्री के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और उपकरण की विश्वसनीयता की अभूतपूर्व परीक्षा है.’’ हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार की खबर के मुताबिक, अंतरिक्ष एजेंसी तियांगोंग में कोई आपात स्थिति होने पर कम अवधि में प्रक्षेपण के लिए एक और अंतरिक्ष यान तैयार रखेगी.