
रिकवरी की राह पर यूपी: बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.58 लाख टेस्ट, 2402 नए केस मिले, अब 52,244 एक्टिव केस
Zee News
बीते 24 घंटों में यूपी में 3 लाख, 58 हजार, 407 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जो देश में रिकॉर्ड है. राज्य में बीते 42 दिनों से रोजाना RTPCR टेस्ट की संख्या 1 से 1.5 लाख के बीच मेंटेन है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने में योगी सरकार का 3T फॉर्मूला (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट) बेहद कारगर साबित हुआ है. अब उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में डेली मिलने वाले कोविड पेशेंट्स की संख्या सिंगल डिजिट में पहुंच गई है. साथ ही दो जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. सिर्फ 4 जिलों में डेली कोविड केस 3 अंकों में वहीं 53 जिले ऐसे हैं जिनमें रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या दोहरे अंक में रह गई है. यूपी में सिर्फ 4 जिले ऐसे हैं जिनमें रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 अंकों में है. वहीं राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 95.70% पहुंच गया है जो देश में सर्वाधिक है. बीते 24 घंटों के दौरान 3,58,407 कोविड टेस्ट हुए, जिनमें 2,402 नए संक्रमित मिले.More Related News