!["राहुल गांधी से बचकर रहे लड़कियां..." इस दिग्गज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया विवादित](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/30/795028-rahulgandhi.jpg)
"राहुल गांधी से बचकर रहे लड़कियां..." इस दिग्गज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया विवादित
Zee News
जॉयस जॉर्ज ने कहा कि राहुल गांधी अभी गैर शादीशुदा हैं और वह चर्चा करने के लिए सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में जाते हैं. जॉर्ज ने कहा कहा कि राहुल गांधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं
नई दिल्ली: केरल के इडुक्की से पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादिन बयान दिया है. उन्होंने लड़कियों को राहुल गांधी से बचकर रहने की सलाह दी है. जॉयस जॉर्ज के इस बयान कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए निंदा की है. We condemn this misogynistic comment by Joyce George. It’s clear is feeling the heat of losing elections जॉयस जॉर्ज ने कहा कि राहुल गांधी अभी गैर शादीशुदा हैं और वह चर्चा करने के लिए सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में जाते हैं. जॉर्ज ने कहा कहा कि राहुल गांधी दिक्कत पैदा कर सकते हैं और लड़कियों को उनसे डरना चाहिए. जॉयस जॉर्ज ने यह बयान राज्य सरकार में मंत्री और सीपीएम नेता एमएम मणि के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दिया है. — Congress Kerala (@INCKerala)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.