राहुल गांधी से पहले इन नेताओं ने भी बारिश के बीच दिया था भाषण, मोदी 8 साल पूर्व कर चुके ये काम
Zee News
Rahul Gandhi Rain: राहुल गांधी का तेज बारिश के बीच भाषण देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की ये तस्वीरें और वीडियो हैं. राहुल गांधी बारिश के बीच मैसूर में जनसभा संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.
नई दिल्लीः Rahul Gandhi Rain: राहुल गांधी का तेज बारिश के बीच भाषण देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की ये तस्वीरें और वीडियो हैं. राहुल गांधी बारिश के बीच मैसूर में जनसभा संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. कल सूरज ने कहा सियाह रात से, ये वक़्त अब तेरे ढलने का है। बादलों की ओट हो या तूफानों का साया, ये वक़्त अब मेरे निकलने का है।। This storm will pass, and a new day will come.
ट्विटर पर साझा किए राहुल के वीडियो पर कांग्रेस ने कैप्शन दिया है, 'कल सूरज ने कहा सियाह रात से, ये वक्त अब तेरे ढलने का है. बादलों की ओट हो या तूफानों का साया, ये वक्त अब मेरे निकलने का है.' — Congress (@INCIndia) — Joe Biden (@JoeBiden)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.