
राहुल गांधी ने सद्दाम हुसैन और गद्दाफी से की थी PM मोदी की तुलना, अब मिला यह जवाब
Zee News
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा,"राहुल गांधी की बातों पर टिप्पणी करना बेकार है, क्योंकि वे विचार से नहीं करते. पता नहीं वे किस ग्रह पर रहते हैं.
नई दिल्ली: गुज़िश्ता रोज अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सद्दाम हुसैन और गद्दाफी की थी. जिस पर अब भाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी की बातों की बातों को जवाब देना ही बेकार है. Giving comment on Rahul Gandhi’s opinion is worthless. Comparing India’s democracy with Gaddafi and Saddam Hussein is an insult to the 80 crore voters. Only during the year of emergency, we witnessed a time like that of Gaddafi and Saddam: Union Minister Prakash Javadekar — ANI (@ANI)More Related News