
राहुल गांधी ने कहा- देश के 70 साल की कमाई अपने उद्योगपति मित्रों को ‘उपहार’ में दे रहे हैं प्रधानमंत्री
Zee News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) की घोषणा की है. इसके तहत यात्री ट्रेन, रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे, सड़कें और स्टेडियम का मौद्रिकरण शामिल हैं.
नई दिल्लीः कांग्रेस के साबिक सदर राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) की घोषणा को मंगल को मुल्क के नौजवानों के ‘भविष्य पर हमला’ करार दिया है. राहुल गांधी ने इल्जाम लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल में अवाम के पैसे से बनी मुल्क की बहुमूल्य संपत्तियों को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को ‘उपहार’ के रूप में दे रहे हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि एनएमपी से कुछ कंपनियों का एकाधिकार हो जाएगा जिस वजह से देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाएगा. राहुल गांधी ने एनएमपी के मुद्दे पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला के साथ संवाददाताओं को खिताब किया. पी. चिदंबरम ने कहा कि लोगों, यूनियिनों, कर्मचारियों, छात्र संगठनों, युवा संगठनों और सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए. हम संसद में चर्चा करना चाहेंगे, लेकिन सरकार के लोग ऐसा नहीं होने देंगे. इसलिए आप बाहर चर्चा करिए. BJP and PM Modi say nothing happened in the last 70 years. But yesterday, finance minister decided to sell the assets that has been built over the last 70 years: Congress leader Rahul Gandhi | "If Rahul Gandhi has a problem with monetization then he needs to explain that Rs 8000 crores raised after monetizing Mumbai-Pune expressway under Cong, was his party selling country?... Is he alleging that his mother was selling the country...?": Union Min Smriti Irani Finance Minister Nirmala Sitharaman yesterday launched National Monetisation Pipeline — ANI (@ANI)More Related News