
राहुल गांधी का बड़ा बयान, “जो डरे हुए हैं वो पार्टी छोड़ सकते हैं, सिर्फ निडर लोगों का कांग्रेस में स्वागत है’’
Zee News
कांग्रेस नेता और साबिक कांग्रेस सदर राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में जो डरे हुए लोग थे और जिन्हें अपना घर बचाना था, वह आरएसएस के साथ चले गए. हम निडर लोगों का पार्टी में स्वागत करेंगे.
नई दिल्लीः कांग्रेस के साबिक सदर राहुल गांधी ने जुमे को कहा कि जो लोग हकीकत और भाजपा का सामना नहीं कर सकते वो पार्टी छोड़ सकते हैं और निडर नेताओं को कांग्रेस में लाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक डिजिटल प्रोग्राम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण दिया और कहा कि जो लोग डरे हुए थे वो कांग्रेस से बाहर चले गए. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बहुत सारे लोग जो डरे हुए नहीं है, लेकिन कांग्रेस से बाहर हैं. ऐसे सभी लोग हमारे हैं. उन्हें अंदर लाइए और जो हमारी पार्टी में हैं और डरे हुए हैं उन्हें बाहर करना चाहिए.’’ राहुल का याग बयान ऐसे वक़्त में आया है जब कांग्रेस पंजाब में आंतरिक कलह का सामना कर रही है और अगले साल छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिन्हें घर बचाना था वह डर के आरएसएस के साथ चले गए कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया कि ये आरएसएस के लोग हैं और उन्हें बाहर जाना चाहिए, उन्हें आनंद लेने दीजिए. हम उन्हें नहीं चाहते हैं, उनकी जरूरत नहीं है. हमें निडर लोगों की जरूरत है. यही हमारी विचारधारा है. यही आप लोगों को मेरा बुनियादी संदेश है.’’ सिंधिया का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपना घर बचाना था, वह डर गए और आरएसएस के साथ चले गए.’’ हालांकि राहुल ने यहां जतिन प्रसाद का नाम नहीं लिया है.More Related News