
राहत भरी खबर: कोरोना मरीजों के लिए 10 टन ऑक्सीजन पहुंची आगरा, 4 दिन का बैकअप तैयार
Zee News
किसी भी औद्योगिक इकाई को अगले आदेश तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी.
आगरा: ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे आगरा शहर के लिए राहत की खबर है. गुरुवार देर रात 1 बजे मोदीनगर प्लांट से 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर आगरा पहुंचा, जिसे डीएम प्रभु एन सिंह ने रिसीव किया. इस ऑक्सीजन से कोविड अस्पतालों के लिए तीन दिन का बैकअप तैयार हो जाएगा. सही वक्त पर किया इंतज़ाम शासन और प्रशासन के सही फैसले से आगरा शहरवासी अब ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझेंगे. सही समय पर सरकार ने फैसला लिया और 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन आगरा पहुंचाई. ये ऑक्सीजन सभी कोविड अस्पतालों को सप्लाई की जाएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की मदद की जा सके.More Related News