
राहत भरी खबरः गुजिश्ता 44 दिनों में आज दर्ज किए गए कोविड-19 के सबसे कम नए केस
Zee News
28 मई की सुबह तक मुल्क में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है. इसके पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे
नई दिल्ली. अवाम के लिए एक बेहद अच्छी और राहत भरी खबर है. हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस से इंफेक्शन के मामले मुसलसल कम हो रहे हैं. जुमे को जारी किए गए नए रिकार्ड्स के मुताबिक यानी 28 मई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है. रोजाना होने वाले मामलों में पिछले 44 दिनों में सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं. इसके पहले 14ā अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे. माहिरीन का कहना है कि इस रूझान से साफ है कि आने वाले दिनों में इस वबा से लोगों को राहत मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 साल के उम्र ग्रुप के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। 18-44 साल उम्र ग्रुप के 1,51,52,040 लोग पहली खुराक लगवा चुके हैं। नए मामलों में आ रही कमी नए रिकार्ड्स के मुताबिक गुजिश्ता 24 घंटे में 1,86,364 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 3,660 लोगों की मौत हुई है. हिन्दुस्तान के कोविड-19 के कुल मामले की बात करें तो वह 2,75,55,457 दर्ज किया गया है. कुल एक्टिव केस 23,43,152 और 24 घंटे में रिकवरी केस की तादाद 2,59,459 रिकार्ड्स किए गए हैं.More Related News