![राष्ट्रीय पशु Tiger और राष्ट्रीय पक्षी Peacock में छिड़ी जंग, Viral Video में देखें जीता कौन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/19/876125-tiger-and-peacock.jpg)
राष्ट्रीय पशु Tiger और राष्ट्रीय पक्षी Peacock में छिड़ी जंग, Viral Video में देखें जीता कौन
Zee News
मोर (Peacock) और बाघ (Tiger) का एक रोचक वीडियो (Video) सामने आया है. इसमें गुस्से में बाघ, मोर पर हमला कर देता है क्योंकि मोर अपने गाने की आवाज से उसकी नींद में खलल डाल देता है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) और राष्ट्रीय पशु बाघ (National Animal Tiger) के बीच मुठभेड़ का एक रोचक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. देश के दो अहम प्रतीकों का इस तरह एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होना लोगों को काफी लुभा रहा है. इसके अलावा रोचक बात यह भी है कि मोर अपने से कई गुना ताकतवर बाघ से मुकाबला करता है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि मोर (Peacock) के गाने की आवाज सुनकर करीब में आराम फरमा रहा एक बाघ (Tiger) जाग जाता है. अपनी नींद में यह खलल बाघ को पसंद नहीं आता है और नाराज होकर वह अचानक मोर पर हमला (Attack) कर देता है. मोर जल्दी से झाड़ियों के पीछे छिप जाता है. जैसे ही शेर उस तक पहुंचता है, मोर इतनी तेजी से उड़ान भरता है कि बाघ हाथ मलता रह जाता है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.