
राष्ट्रीय पशु Tiger और राष्ट्रीय पक्षी Peacock में छिड़ी जंग, Viral Video में देखें जीता कौन
Zee News
मोर (Peacock) और बाघ (Tiger) का एक रोचक वीडियो (Video) सामने आया है. इसमें गुस्से में बाघ, मोर पर हमला कर देता है क्योंकि मोर अपने गाने की आवाज से उसकी नींद में खलल डाल देता है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) और राष्ट्रीय पशु बाघ (National Animal Tiger) के बीच मुठभेड़ का एक रोचक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. देश के दो अहम प्रतीकों का इस तरह एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होना लोगों को काफी लुभा रहा है. इसके अलावा रोचक बात यह भी है कि मोर अपने से कई गुना ताकतवर बाघ से मुकाबला करता है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि मोर (Peacock) के गाने की आवाज सुनकर करीब में आराम फरमा रहा एक बाघ (Tiger) जाग जाता है. अपनी नींद में यह खलल बाघ को पसंद नहीं आता है और नाराज होकर वह अचानक मोर पर हमला (Attack) कर देता है. मोर जल्दी से झाड़ियों के पीछे छिप जाता है. जैसे ही शेर उस तक पहुंचता है, मोर इतनी तेजी से उड़ान भरता है कि बाघ हाथ मलता रह जाता है.More Related News