
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रेन से जाएंगे अयोध्या, राम मंदिर में करेंगे पूजा
Zee News
अयोध्या के राम मंदिर में पूजा करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्रेन के जरिए अयोध्या जाएंगे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) अयोध्या स्थित राम मंदिर में पूजा करेंगे. ये दौरा इसलिए दिलचस्प है, क्योंकि वो ट्रेन से अयोध्या का सफर करेंगे. राष्ट्रपति 26 से 29 अगस्त तक उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह राम मंदिर के निर्माण स्थल का भी दौरा करेंगे और वहां पूजा करेंगे. राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान राष्ट्रपति, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय जाएंगे. इसके अलावा वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और सैनिक स्कूल में जाएंगे. राष्ट्रपति लखनऊ से अयोध्या का सफर रेल से करेंगे.More Related News