राष्ट्रपति का अपमान कोई अपराध नहीं, इस देश में 'अभिव्यक्ति की आजादी' का ये कैसा नियम?
Zee News
France freedom of expression: हम बात कर रहे हैं फ्रांस की, जहां ऐसा रूल है कि अगर कोई राष्ट्रपति पद पर बैठे किसी व्यक्ति को कुछ अनर्गल कह दे तो उसे कोई सजा नहीं दी जाएगी.
France President Insulting Rule: राष्ट्रपति किसी भी देश में एक ऐसा सर्वोच्च पद होता है, जिसका हर कोई सम्मान करता है. भारत जैसे देशों में राष्ट्रपति सबसे बड़े पद का अधिकारी होता है. वहीं कुछ देशों में प्रधानमंत्री बड़ा होता है. लेकिन यहां सवाल ये कि क्या कोई राष्ट्रपति का अपमान कर सकता है? जी हां एक देश ऐसा है, जहां राष्ट्रपति का अपमान कर भी देंगे या कोई अमर्यादित टिप्पणी कर भी देंगे तो आपको कोई सजा या चेतावनी नहीं मिलेगी.
More Related News