
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने संभाली ईरान की कुर्सी, सामने हैं ये चुनौतियां
Zee News
जून 2021 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रईसी ने एकतरफा जीत हासिल की थी. माना जाता है कि रईसी, ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के बेहद भरोसेमंद हैं.
तेहरान: ईरान में इब्राहिम रईसी ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद की हलफ ले ली है. इब्राहिम रईसी जून में ईरान राष्ट्रपति चुने गए थे. इब्राहिम रईसी एक ऐसे वक्त में में ईरान की हुकूमत संभालने जा रहे हैं जब अमेरिकी पाबंदियों की वजह से मुल्क की मईशत खस्ता हाल है. कौन हैं इब्राहिम रईसी? जून 2021 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रईसी ने एकतरफा जीत हासिल की थी. माना जाता है कि रईसी, ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के बेहद भरोसेमंद हैं. रईसी को कट्टरपंथी धड़े का नेता माना जाता है. वो अमेरिका समेत पश्चिमी मुल्कों से मसलों को सुलझाने में कुछ ख़ास यकीन नहीं रखते. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका के लगाए मनमाने पाबंदियों को हटाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे.More Related News