![राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम होगा 'कल्याण सिंह मार्ग', सम्मान देने के लिए हुआ ऐलान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/905099-kalyan-singh.jpg)
राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम होगा 'कल्याण सिंह मार्ग', सम्मान देने के लिए हुआ ऐलान
Zee News
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को सम्मान देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने कई फैसले किये हैं. अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर रखने का विचार चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस विषय पर कैबिनेट में जल्द फैसला हो सकता है.
लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के सम्मान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसी विषय को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) परिसर तक जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग (Kalyan Singh Marg) रखने का ऐलान किया है. श्रद्धेय स्व. कल्याण सिंह जी के सम्मान में अयोध्या, लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर, प्रयागराज में एक-एक महत्वपूर्ण सड़क का नामकरण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस ब्रीफिंग में इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या के अलावा लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज में भी एक-एक सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी (Uttar Pradesh BJP) ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.