
राम मंदिर के बाद अयोध्या को दूसरा तोहफा, बनेगा इतना विशाल औद्योगिक गलियारा
Zee News
100 एकड़ में फैला उद्योग केंद्र, अयोध्या मास्टर प्लान-2031 का हिस्सा बनेगा, जिसे एडीए द्वारा तैयार किया जा रहा है.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के अधिकार क्षेत्र के 65 किमी परिधि के भीतर लखनऊ-फैजाबाद-गोरखपुर चार-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर औद्योगिक गलियारे स्थापित कर रही है.
100 एकड़ में फैला उद्योग केंद्र, अयोध्या मास्टर प्लान-2031 का हिस्सा बनेगा, जिसे एडीए द्वारा तैयार किया जा रहा है.
More Related News