
राम मंदिर का नाम बदलने की मांग, यहां सीता मंदिर भी बनाना चाहती है जदयू, जानें क्या बोली भाजपा
Zee News
बिहार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि माता सीता के मंदिर के लिए पहल क्यों नहीं की जा रही है. वहीं अयोध्या में मंदिर का नाम राम मंदिर दिया जा रहा है, जबकि उसका नाम सीता राम होना चाहिए था.
पटना: बिहार में मंदिर के नाम पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा और जदयू में खूब बयानबाजी हो रही है. मुद्दा है मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुरौना धाम में भव्य मंदिर बनाना. जदयू ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की तरह बिहार में भी सीता माता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनाए जाने की मांग की है.
क्या है जेडीयू की मांग बिहार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर निर्माण में भाजपा नेता बढ़ चढ़कर शामिल हुए, उसी तरह माता सीता के मंदिर के लिए पहल क्यों नहीं की जा रही है. अयोध्या में मंदिर का नाम राम मंदिर दिया जा रहा है, जबकि उसका नाम सीता राम होना चाहिए था.