
राम मंदिर का अकाउंटिंग सिस्टम TCS संभालेगी, अयोध्या में हुई बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
Zee News
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का अकाउंटिंग सिस्टम टीसीएस को सौंप दिया गया है. टीसीएस अपना डिजिटल सिस्टम तैयार कर रहा है. यह कार्य 2 महीने से चल रहा है.
अयोध्या: अयोध्या राम मंदिर के अकाउंट का काम अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज देखेगी. राम मंदिर निर्माण समिति की बुधवार को हुई बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पास हुआ और टीसीएस को यह जिम्मेदारी दी गई. इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय समेत अन्य पदाधिकारी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर्स शामिल हुए.
ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का अकाउंटिंग सिस्टम टीसीएस को सौंप दिया गया है. टीसीएस अपना डिजिटल सिस्टम तैयार कर रहा है. यह कार्य 2 महीने से चल रहा है. माना जा रहा है कि दिसंबर तक अकाउंटिंग सिस्टम डिजिटल होते ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज राम मंदिर के अकाउंटिंग सिस्टम को मैनेज करने लगेगा.