
रामलीला को लेकर जल्द गाइडलाइन जारी करे DDMA, CM-उपराज्यपाल को लिखा खत
Zee News
रामलीला महासंघ के कार्यकारी प्रेज़िडेंट अशोक अग्रवाल ने इस ओपन लेटर में कहा है दिल्ली एनसीआर की सभी प्रमुख कमिटियो ने रामलीला मंचन को लेकर अपनी अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है
नई दिल्ली/Ashif Aqbal: दिल्ली समेत देशभर की रामलीलाओं के प्रमुख संगठन रामलीला महासंघ ने दिल्ली के चीफ़ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक खुला पत्र लिखकर मांग की हैं कि इस साल 6 अक्टूबर से शुरू हो रही रामलीलाओं के मंचन को लेकर डीडीएमए तुरंत गाइडलाइंस जारी करे. रामलीला महासंघ के कार्यकारी प्रेज़िडेंट अशोक अग्रवाल ने इस ओपन लेटर में कहा है दिल्ली एनसीआर की सभी प्रमुख कमिटियो ने रामलीला मंचन को लेकर अपनी अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है लेकिन डीडीएमए की गाइडलाइंस अभी तक जारी नही हुई है. पिछले साल भी कोरोना काल में डीडीएमए ने लीला मंचन की अनुमति देने में देरी कर दी थी कि ज़्यादातर कमिटिया रामलीला मंचन नही क़र पाईं. क्योंकि लीला मंचन की प्लानिंग में कम से कम एक महीने से ज़्यादा का वक़्त लग जाता है.More Related News