)
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा, बोले-'राम मंदिर से मिटी मन की पीड़ा'
Zee News
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा को भी न्योता भेजा गया था. डॉ. चंद्रा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को अयोध्या पहुंच गए. इस अवसर पर ज़ी न्यूज से हुई खास बातचीत में डॉ. चंद्रा ने बताया है कि क्यों मंदिर निर्माण से उनके मन की पीड़ा समाप्त हो गई है...
नई दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. रामजन्मभूमि विवाद में चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के गणमान्य लोगों को न्योता भेजा गया है और इन अतिथियों का अयोध्या आगमन शुरू भी हो चुका है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा को भी न्योता भेजा गया था. डॉ. चंद्रा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. इस अवसर पर ज़ी न्यूज से हुई खास बातचीत में डॉ. चंद्रा ने बताया है कि क्यों मंदिर निर्माण से उनके मन की पीड़ा समाप्त हो गई है.