
रामनवमी के दिन मंदिर में सोए दो साधुओं कि निर्मम हत्या, मिट्टी में गाड़े मिले सिर
Zee News
Madhubani Crime News: रामनवमी के दिन मंदिर में दो साधुओं की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
Madhubani: मधुबनी में अपराधी बेखऔफ होते जा रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने मंदिर में सोए दो साधुओं की गला रेतकर की हत्या कर दी है. घटना खिरहर थाना क्षेत्र के धरोहर नाथ मंदिर की है. जहां रामनवमी के दिन मंदिर में दो साधुओं की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, देर रात दो साधू साठ वर्षीय हीरा दास और चालीस वर्षीय आनंद झा की अपराधियों ने कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक दोनों साधु ग्राम सिरियापुर और बासोपट्टी थाने के भगवानपुर गांव के निवासी है. अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को घसीटकर एक कमरे में रख दिया और दोनों के सिर को अलग-अलग जगहों पर एक का भूसे से ढक कर तो दूसरे को मिट्टी में गाड़ दिया.More Related News